Tuesday, March 4, 2014

ये लोग इसकदर खामोश क्यूँ है

ये लोग इसकदर खामोश क्यूँ है
अपने ही मसलो में मदहोश क्यूँ है

आँख मूँद के गुज़र रहे हैं राहो से
ज़मीर इनके कांधो पर बोझ क्यूँ है

हलचल है जिस्म में जहन में मुकाम
ये जिंदगी जिन्दा है तो बेहोश क्यूँ है

इंसानियत कि मशाल क्यूँ बुझी हुई है
औरत सबकी दीद में बस गोश क्यूँ है

ये वक्त का वादा है वज़ूद महफूज़ करेगा
फिर यहाँ लुटती आबरू हर रोज़ क्यूँ है

अपनी ही लगायी आग में झुलस रहे हैं
फिर इस हाल पर ये अफ़सोस क्यूँ हैं

मैं शहर हूँ चीखे सुनता हूँ बोलता हूँ
कस्बो के सीने में मगर ये खौफ क्यूँ है



Written By:-
परी ऍम श्लोक
05/03/2014..12:58 PM

No comments:

Post a Comment

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!